नौखाल भण्डार
इस दीवार के पश्चिमी सिरे पर एक अर्द्धवृत्ताकार अपूर्ण बुर्ज तथा कमरा बना हुआ है जो नौलखा भण्डार कहलाता है। ऐसा कहा जाता है कि यहां पहले नीलाख का खजाना रखा जाता था, किन्तु इसकी स्थिती को देखते हुए ऐसा प्रतीत होता है कि बनवीर ने अपनी सुरक्षा हेतु अस्त्र-शस्त्र व बारूद रखने के लिए इस सुदृढ़ व गुप्त भण्डार का निर्माण करवाया था। इसकी बनावट से इस भण्डार को कोई लख (जान) नहीं सकता था, इसलिए इसे "न लखा भण्डार" कहते हैं। धीरे-धीरे यह "न लखा भण्डार से नौलखा भण्डार" कहलाने लगा।
0 Comments