पुरातत्त्व का कार्यालय व संग्रहालय
बनवीर की दीवार के पूर्वी भाग में "तोपखाना" नामक स्थान है जहाँ इस दुर्ग की अनेक छोटी-बड़ी तोपों को एकत्रित कर रखा गया है। इसके समीप ही पुरातत्त्व का कार्यालय है जहाँ दुर्ग से प्राप्त अनेक मूर्तियों व प्राचीन वस्तुओं का संग्रहालय है जो इतिहासज्ञों के लिए विशेष आकर्षण का केन्द्र है।
पुरातत्त्व कार्यालय के समीप, मैदान के उत्तर सिरे पर "मामाशाह की हवेली" के खण्डहर दिखाई देते है। इसके पास के भाग्नावशेष "आल्हा काबरा की हवेली" के बताये जाते हैं। काबरा गोत्र के महेश्वरी पुराने जमाने में इस राज्य के दीवान हुआ करते थे। मैदान के पूर्वी सिरे पर ( पुरातत्त्व कार्यालय के समीप ही) "पातालेश्वर महादेव" का प्राचीन मन्दिर है, जिसमें पत्थर की खुदाई का सुन्दर काम किया हुआ है।
0 Comments